जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाण्डेय और कलेक्टर श्री सिंह ने हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरण की
प्रेस छत्तीसगढ़ महासमुन्द। 25 अक्टूबर 2021, राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण (नालसा ) नई दिल्ली के तत्वावधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत ’मेगा लीगल सर्विस कैम्प’ आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित इस शिविर में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पाण्डेय, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लीलाधर सारथी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफ.टी.सी. श्रीमती योगिता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री पुष्पलता मारकण्डेय, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव मोहम्मद जहांगीर तिगाला उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी। इस दौरान जिले के 3781 हितग्राहियों को विभिन्न विभागों के हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इनमें जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में 82 हितग्राहियों को मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश भीष्म प्रसाद पाण्डेय एवं कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा सामग्री एवं चेक राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार तहसील बागबाहरा, बसना, पिथौरा एवं सरायपाली में भी हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक राशि का वितरण प्रतीकात्मक रूप से किया गया। जिला मुख्यालय में पंचायत विभाग द्वारा कांति बाई, हेमन्त धीवर, मिथलेश्वरी, प्रेमशंकर एवं भीम को जॉब कार्ड प्रदाय किया गया। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रीमती देवकी बाई एवं गायत्री विश्वकर्मा को राष्ट्रीय परिवार योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक तथा दिव्यांग अर्जुन टाण्डे और विश्वनाथ केंवट को मोटराईज्ड ट्रायसायकल दिया गया, श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत दिलीप ध्रुव एवं श्रीमती बिमला निषाद को एक-एक लाख रुपए, भगिनी प्रसूति सहायता योजना के तहत श्रीमती लोकेश्वरी ध्रुव एवं श्रीमती वैशाली को पॉच-पॉच हजार तथा नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना यशवंत साहू एवं श्रीमती दुलारी बाई साहू को एक-एक हजार रुपए का चेक वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत ललिता नंदे, ईवरी राव, क्षमा साहू, भारती वर्मा, अहिल्या वारिक एवं राधिका सिन्हा को पांच-पांच हजार रुपए, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा नरबकरा वितरण योजना के तहत चैतराम गोड़ को 4000 एवं विष्णु यादव को 3500 रुपए, खाद्य विभाग द्वारा नवीन राशनकार्ड श्रीमती कुन्ती साहू, श्रीमती कुन्ती साहू, श्रीमती आशा चेलक, श्रीमती रेशम, श्रीमती मेहतरीन, श्रीमती कमला, टिकेश्वरी यादव, श्रीमती गायत्री चन्द्राकर, श्रीमती तुलसी बाई साहू, मुंगा बाई यादव, श्रीमती भुनेश्वरी, श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती लक्ष्मी को नवीन राशनकार्ड, पंचायत विभाग द्वारा माही स्व-सहायता समूह को एक लाख रुपए तथा श्री कृष्णा स्व-सहायता समूह को 50 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया। राष्ट्रय परिवार सहायता योजना के तहत कस्तुरी खैरवार, तनुजा ध्रुव, मोहनी बाई, पानबाई ध्रृतलहरे, तुलसीबाई एवं एसकुमारी साहू को 20-20 हजार रुपए का चेक दिया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंगनू धृतलहरे, श्रीमती केसरी साहू, डेविड गायकवाड़, श्रीमती श्यामबती देवांगन, श्रीमती खिलेश्वरी निषाद, कु.रूखमणी सतनामी, एयांशु साहू, कमलेश कुमार कमार एवं चुम्मन राव को दिव्यांग प्रमाण पत्र और श्रीमती राधिका, पूनम एवं गौरी को जन्म प्रमाण पत्र सौंपा गया तथा भोलाराम गंधर्व एवं रामधन सबल को पुरुष नसबंदी के लिए प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि 2000 रुपए दिया गया। कृषि विभाग द्वारा यादराम साहू, संतोष साहू, डेविड कुमार, संतोष कुमार साहू एवं बलराम साहू को बैटरी स्प्रेयर प्रदाय किया गया। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत यशवंत साहू, विनोद कुमार चन्द्राकर एवं देवेन्द्र चंद्राकर को बीज लाइसेंस प्रदाय किया गया। राजस्व विभाग द्वारा कोविड-19 से मृतक के परिजनो/आश्रितों को अनुदान राशि प्रदाय योजना के तहत 10 हितग्राहियों झरना सोनी, गैंदलाल, चेतन प्रसाद, बालमुकुन्द, प्रीतम, श्रीमती अमरीका साहू, श्रीमती ज्योति साहू, तारकेश्वर साहू, श्रीमती शौभा जैन एवं रविन्द्र जैन को 50-50 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बागबाहरा के अंतर्गत प्रेम कुमार साहू, कमल नारायण चन्द्राकर, दीपक चन्द्राकर, घनेश्वर गाड़ा एवं रामलखन रावत को जॉब कार्ड, पिथौरा में श्रीमती दुकलहीनबाई ध्रुव, श्रीमती पुन्नीबाई को 20-20 हजार, बंजारी स्व सहायता समूह को 04 लाख, श्री मयाराम, श्री जगदीश रावल, जगदीश पिता भीमो एवं श्री बल्ला डड़सेना को मकान क्षति पर 3200-3200 रुपए का चेक, सरायपाली में सरस्वती स्व सहायता समूह को 02 लाख रुपए, गहकी मांझी, गुरूचरण साहू एवं दुखीश्याम बारीक को जॉब कार्ड, सुनीता को ट्रायसायकल, नेहरू, तुलसीराम, विष्णु भगवान, श्यामलाल, लक्ष्मण एवं उत्तम को भू-अर्जन राशि दिया गया। बसना में देवानसिंग, मनोज एवं योगेन्द्र बारीक को बैटरी ट्रायसायकल, जय अम्बे और अम्बे स्व-सहायता समूह को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया गया। इसी प्रकार बागबाहरा में अरूण, गैदसिंग, भोजराम, रेमल एवं सोमनाथ को खाद वितरण किया गया। जय कुमार साहू, श्रीमती मीना, श्रीमती रिंकी निषाद, श्रीमती लक्ष्मी धीवर, श्रीमती अनिता पाण्डे एवं श्रीमती दुलारी बाई साहू को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में राशि भेजी जाएगी। इसी तरह अन्य हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।