ग्राम तुलसी गौठान के अतिक्रमणकारी की गुंडागर्दी से सरपंच के जान माल की खतरा, अपराधी ऊपर पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में मौन।

ग्राम तुलसी गौठान के अतिक्रमणकारी की गुंडागर्दी से सरपंच के जान माल की खतरा, अपराधी ऊपर पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में मौन।
  प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 5 अक्तूबर 2021, जिले जांजगीर चांपा के विकास खंड व जनपद पंचायत और थाना नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन ऊपर शासन प्रशासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री गौठान निर्माण विकास कार्यों को लेकर उस शासकीय घास भूमि स्थल पर कई वर्षो से बेजा कब्जा धारी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति बाला राम दिनकर पिता बुटकु उर्फ दुखी राम द्वारा गौठान निर्माण कार्य कराने को लेकर वाद विवाद गाली गलौच कर उन्हें आए दिन जान से मारने पीटने की धमकी दी जा रही हैं।
 बाला राम दिनकर की बदमाश प्रवृति के चलते उनके विरुद्ध  में कोई कुछ भी बोलने से डरते हैं। बाला राम दिनकर की संबंधित थाने नवागढ़ में सैकड़ों से अधिक अपराध दर्ज होने के बावजूद उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनके मनोबल बढ़ते जा रहे हैं।
सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन को गौठान निर्माण स्थल की ओर आते जाते देखने पर हमेशा मारने पीटने अभद्र गाली देते हुए धमकी दी जाती रही हैं। जिनसे सरपंच की आत्म सम्मान भावना को ठेस पहुंची है और उनके परिवार सहित सरपंच की जान माल की खतरा बाला राम दिनकर से भय बना हुआ हैं। शिवमंगल सिंह टंडन तुलसी सरपंच ने अपने लेटर हेड में 4 अक्तूबर 2021 को  थाना प्रभारी नवागढ़ को लिखित में बाला राम दिनकर ऊपर शक्त कार्यवाही करने पत्र दी है।
ऐसे कई बार थाने में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने पत्र दिया जाता रहा हैं, जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति बाला राम दिनकर ऊपर नाममात्र कार्यवाही खानापूर्ति कर खुलेआम छोड़ दिया जाता रहा हैं। जिनसे थाना नवागढ़ पुलिस पर उन्हे साठ गांठ कर संरक्षण देने की आरोप लगते दिखाई देता रहा हैं। जिनसे नजर अंदाज नहीं की जा सकती हैं,उनके खुले संरक्षण में शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत की विकास पशु चरागन आश्रय स्थल गौठान निर्माण कार्य पूरा करने पर व्यक्तिगत रूप से द्वेष भावना से बाला राम दिनकर की प्रताड़ना सरपंच को झेलने पड़ रहा हैं। यदि थाने नवागढ़ में जा कर देखे जाए तो पूरे क्षेत्र भर में सबसे ज्यादा विभिन्न अपराधी मामला बाला राम दिनकर के नाम से दर्ज मिलेंगे। जबकि गौठान निर्माण स्थल पूर्व सरपंच रहें उनके कार्यकाल में प्रस्तावित चिन्हांकित थे ही और उनमें ईट से अहाता निर्माण कार्य की गई थी।उसे उखाड़ कर अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति बाला राम दिनकर द्वारा जबरन कब्जा कर घर बाड़ी बाना शासकीय भूमि पर कब्जा कर पशु आश्रय स्थल पर गांव की चरागन को प्रभावित किया गया था। वर्तमान में शासन प्रशासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री गौठान निर्माण कार्य तहत पूर्ण हो गए हैं।जिन्हे काबिज कर बाला राम दिनकर द्वारा ग्राम विकास पशु चरागन में व्यवधान उत्पन्न कर सरपंच को रंजिश रख जन से मारने पीटने की धमकी दी जा रही हैं। जिनके ऊपर पुलिस प्रशासन भी बेलगाम कुंभकरण निद्रा में सोए दिख रहे हैं।
एक गांव के मुखिया जन प्रतिनिधि ऊपर इस तरह की घटना से ठोस कार्रवाई नहीं किया जाना थाना नवागढ़ पुलिस की अपराधी से साठ गाठ कर अपराधी की मनोबल को बढ़ा सरपंच की हत्या होने की इंतजार कर तमाशा देखना कहा जा रहा हैं। थाने नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा की घटना हमेशा प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया की सुर्खियों में आते रहते हैं।
आम जनता की क्या सुनवाई होती रही होगी,जब एक सरपंच ऊपर अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति बाला राम दिनकर द्वारा धमकाने जान से मारने पीटने पर कार्यवाही नहीं हो रहा हैं। सरपंच ने शीघ्र अपराधी पर थाने नवागढ़ में पत्र प्रेषित कर शक्त कार्यवाही करने की मांग किया गया है।