महिला सम्मान समारोह में शामिल हुई महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया
छत्तीसगढ़ महिमा राजनांदगांव। 29 अक्टूबर 2021, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया राजनांदगांव जिले के घुमका में आयोजित महिला सम्मान समारोह में शामिल हुई। समारोह में उन्होंने कोरोना वारियर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, महिला समूह,मितानिनों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने की। श्रीमती भेंड़िया ने इस अवसर पर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने महिला कोष से संबंधित महिला समूहों का लगभग 13 करोड़ रूपए का कर्ज माफ कर दिया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम,विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनूसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गणपत जांगडे,विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चंद्राकर, विधायक धरसीवा श्रीमती अनिता शर्मा,विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा सहित जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।