आसाम से मदन सतनामी ने छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज प्रमुख से मिले
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 3 अक्टूबर 2021, असम के प्रतिष्ठित चाय बगान मालिक मदन सतनामी व उनके 5-6 परिजन ( असम ) अपने नातीन की सफल ईलाज न्यूरो सर्जन डाक्टर कुर्रे बिलासपुर से करवा कर सौजन्य मुलाकात किए। मदन सतनामी,मिलन घृतलहरे , व अन्य आंगतुक अतिथि मिलकर अपने दु: ख दर्द को एक दूसरे को बाटे और अपेक्षित सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किए। मदन सतनामी असम प्रांत से छत्तीसगढ़ आए मनोहर दास नृसिह सतनामी समाज के आदि कवि सतनाम ग्रंथ के रचयिता के परिवार से जुड़े हुए हैं। मदन सतनामी छत्तीसगढ़ में विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हो अपने समाज सेवा कार्यों को प्रगति देते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के प्रमुख गण विभिन्न संगठनों के लोगों से मिल कर समाज की दशा और दिशा विकास उत्थान कार्यों को लेकर सारगर्भित चर्चा की। इस अवसर पर डॉ.अनिल भतपहरी सचिव छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर, राज श्री सद्भावना समिति के अध्यक्ष श्रीमती शकुन डॉ. शिवकुमार डहरिया, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता भतपहरी , सचिव शशिकला सोंनकेवरे, गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति आकादमी के अध्यक्ष के.पी.खांडे,पार्षद सुन्दर जोगी , डी.एस पात्रे ,एम.डी.माहिलकर पूर्व जज,याचना,अमरौतिन, सी.डी.लहरे इत्यादि लोग उपस्थित रहें थे।