मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के हाथों मेगा शिविर में सैंकड़ों हितग्राही हुए लाभान्वित

 मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के हाथों मेगा शिविर में सैंकड़ों हितग्राही हुए लाभान्वित

 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बालोद। 8 अक्टूबर 2021, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के हाथों  समाज कल्याण विभाग द्वारा बालोद के जिला अस्पताल परिसर में आयोजित मेगा शिविर में सैंकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर में मंत्री श्रीमती भेंडिया ने सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत 14 दिव्यांग जनों को सामान्य ट्रायसायकल, दो दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल और 19 दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर प्रदान की गई। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने मिशन गुंज योजना के अंतर्गत दो दिव्यंग जनों को स्मार्टफोन, तीन दिव्यांग जनों को टेबलेट, सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत ही तीन दिव्यांग जनों को ए.डी.एल. किट एवं सेल फोन, दस दिव्यांग जनों को एम.आर. किट का वितरण किए। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पॉच दिव्यंग जनों को चेक, क्षितिज अपार संभावनाए योजना के अंतर्गत चार दिव्यांग जनों को शिक्षा प्रोत्साहन राशि का चेक, छ.ग. निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के तहत उत्थान सब्सिडी की छूट राशि का चेक, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत दस हितग्राहियों को बीस-बीस हजार रूपए के चेक, तृतीय लिंग कल्याणार्थ कार्यक्रम के तहत् पॉच तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को पहचान पत्र तथा चार दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान किए। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शिविर में उपस्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को शाल, श्रीफल, सेनेटाइजर और मास्क प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी शिविर को सम्बोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक नदीम काजी आदि व बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।