ग्राम पीढ़ी जयकारों साथ विराजित हुई माता रानी किसान नेता अशवंत तुषार साहू

ग्राम पीढ़ी जयकारों साथ विराजित हुई माता रानी – किसान नेता श्री अशवत तुषार साहू जी
.

महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीढ़ी के स्कूल चौक शारदीय नवरात्रि धूम धाम शुरू हो गई है l मूर्ति स्थापना व ज्योत प्रज्वलित करने की अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में किसान नेता अशवत तुषार साहू सम्मिलित हुए l किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कहा करोना काल के बाद मां दुर्गा का मूर्ति की स्थापना की जिसमें गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है l
स्कूल चौक नव दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों मै कोटिश धन्यवाद देता हूं l मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से 
स्कूल चौक नव युवक दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य लक्ष्मी नारायण साहू ,वैभव,आशीष , उमेश चंद्राकर, दुर्गेश , दुर्गेश निषाद, भूषण साहू, सुरेंद्र साहू, राम साहू ,नारद निषाद, मुकेश साहू, चेतन साहू, चूड़ामणि निषाद, देवेंद्र कुमार साहू, राज साहू, रामकुमार ध्रुव, द्रौन साहू ,योगेश निषाद ,पवन साहू व अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ....