छत्तीसगढ़ हर्बल्स दीवाली मेला में पुसउराम बंजारे के पंडवानी की प्रस्तुति से लोग होंगे भाव-विभोर

छत्तीसगढ़ हर्बल्स दीवाली मेला में पुसउराम बंजारे के पंडवानी की प्रस्तुति से लोग होंगे भाव-विभोर

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 27 अक्टूबर 2021, राजधानी के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में 02 नवम्बर तक आयोजित छत्तीसगढ़ हर्बल्स दीवाली मेला में प्रतिदिन संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है। इस कड़ी में 26 अक्टूबर को शाम 7 बजे पुसउराम बंजारे रायपुर के पंडवानी की मनोहारी प्रस्तुति से लोग भाव-विभोर हुए। गौरतलब है कि राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा 24 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ हर्बल्स दीवाली मेला का आयोजन किया गया है। मेले में छत्तीसगढ़ हर्बल्स के 130 से अधिक उत्पाद 15 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। मेले में बच्चों के लिए निःशुल्क झूला की भी व्यवस्था है।