संसदीय सचिव के फर्जी लेटर पैड से टीचर की शिकायत: मदद की गुहार लगाने उनके घर पहुंची शिक्षिका तब खुला मामला, जालसाजी का केस कोनी थाना में दर्ज
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 24 अक्टूबर 2021, जिले बिलासपुर में संसदीय सचिव व विधायक तखतपुर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के नाम से फर्जी लेटरपैड बनाने का मामला सामने आया है। संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह को इस बात का पता तब चली जब एक शिक्षिका उनके पास मदद की गुहार लगाने पहुंची। उसी शिक्षिका के खिलाफ ही संसदीय सचिव के लेटरपैड के माध्यम से शिकायत की गई थी। संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने इस फर्जीवाड़ा का पता चलने के बाद कोनी थाना में केस दर्ज कराई है। कोनी थाना प्रभारी सुनील कुर्रे ने बताया कि तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के लेटरपैड से महिला शिक्षक दुर्गा यादव की शिक्षा विभाग में शिकायत की गई थी। दुर्गा यादव को शिक्षा विभाग के माध्यम से पता चला तब वह विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि सिंह के पास फरियाद लेकर पहुंच गई। दुर्गा ने विधायक को बताया कि उनसे कोई गलती नहीं हुई और न ही वह नियम विरूद्ध काम करती हैं। फिर भी उनकी क्या नाराजगी है।