मुंगेली जिले में वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार दिवस प्रारंभ

   मुंगेली जिले में वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार दिवस प्रारंभ 
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा मुंगेली। 23 अक्टूबर 2021, आयोडीन अल्पता से होने वाले दुष्परिणामों को  दूर करने तथा आयोडीन के पर्याप्त उपयोग के बारे में जन-जागरूकता लाने के लिए जिले में आज 21 अक्टूबर से वैश्विक आयोडीन अल्पता विकार दिवस प्रारंभ हो गया है। इस दिवस को 28 अक्टूबर तक जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पोस्टर, रंगोली, भाषण कविता आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और समस्त स्वास्थ्य केंद्र में आयोडीन अल्पता विकार से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उससे बचाव के संबंध में परार्मश दिये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि  विश्व भर में आयोडीन अल्पता विकार प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बन गई है। आज के परिदृश्य में विश्व की एक तिहाई आबादी को आयोडीन अल्पता विकार से पीड़ित होने का खतरा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार लगभग 54 देशों में आयोडीन अल्पता अभी तक मौजूद है। आयोडीन का महत्व- आयोडीन सूक्ष्म पोषक तत्व है, जो कि मानव वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक है। आयोडीन  बढ़ते शिशु के दिमाग के विकास और थायराइड प्रक्रिया के लिए अनिवार्य एक सूक्ष्मपोषक तत्व है, आयोडीन हमारे शरीर के तापमान को संतुलित करता है, विकास में सहायक है और भ्रण के पोषक तत्वों का एक अनिवार्य घटक है, शरीर में आयोडीन को संतुलित बनाने का कार्य थाइरोक्सिन हार्मोन करता है जो मनुष्य की अंतस्रावी ग्रंथि थायराइड ग्रंथि से स्रावित होता है, आयोडीन की कमी से मुख्य रुप से घेंघा रोग होता है।