सतनाम भजन मेले के समापन में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे

सतनाम भजन मेले के समापन में पहुंचे विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा कोशीर/ सारंगढ़। 21 अक्टूबर 2021, सारंगढ़ के ग्राम पंचायत ग्वालिनडीह में तीन दिवसीय सतनाम भजन मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन मंगलवार को किया गया। समापन दिवस के दिन सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि व जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडे कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं अपने जन हितैषी नेता को देख ग्रामीण गदगद हो गए। साथ ही सरपंच कौशल भारती और पंच गण सहित ग्रामीणों ने गनपत जांगडे का भव्य स्वागत भी किया। गांव में पहुंचते ही विधायक प्रतिनिधि ने सर्व प्रथम डॉ.भीमराव अम्बेडकर के आदमकद प्रतिमा में माल्य अर्पण कर उनके द्वारा किये गए कार्यो का स्मरण किया। वही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर गांव के खुशहाली के लिए प्रार्थना भी किया। 
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गनपत जांगडे , गाताडीह सोसायटी अध्यक्ष शिव टंडन, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, कामदा प्रसाद अम्बेडकर, सरपंच कौशल भारती का गाँव के पंचो और गणमान्य ग्रामीणों ने पुष्पहार पहना कर स्वागत किया। गनपत जांगडे ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा बाबा गुरू घासीदास जी ने हमे सत्य के मार्ग में चलने के लिए कहा हैं, इसलिए हम सभी को सत्य के मार्ग मे चलना चाहिए और मांस मदिरा से भी दूर रहना हैं, क्यों की शराब के सेवन से आज घर परिवार में कलह कलेश हो रहे हैं, अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं, हमे इन सभी चीजो से दूर रहना चाहिए, और बाबा द्वारा बताये गये सत्य के मार्ग में चलना चाहिए, वही ग्रामीणों द्वारा रंगमंच, बिजली की समस्या से निदान दिलाने के लिए ट्रांसफार्मर,और ग्रंथालय में ग्रंथ-साहित्य व टेबल कुर्सी-पंखा के लिए मांग किया गया जिसे विधायक प्रतिनिधि ने जल्द पूरा करने की बात कही इस अवसर पर गजानंद बंजारे अध्यक्ष सतनामी सत्संग, फिरत मनहर,ईश्वर चंद,बोधवा, गोविंद रात्रे,जीतराम,तुलाराम,बसन्त भारती, रामकुमार मनहर,अनिल वारे, गीता मनहर,देवकुमार भारती उपसरपंच, गोपाल कुर्रे अध्यक्ष सतनामी समाज गिरौदपुरी,कोमल जांगड़े, सम्मेलाल मल्होत्रा,सुकलाल टंडन,दुलार सिंह मनहर,तेजराम, जगजीवन मल्होत्रा, राजू बंजारे,केशराम मनहर,भग्गू राम,भीम सेन बंजारे,श्याम सुंदर रात्रे,कृष्ण मनहर,देवलाल,निर्मल भारती,परसुराम रात्रे,दीपक भारती,व बड़ी संख्या में जन मानस उपस्थित रहे।