बुजुर्ग परिवार और समाज के अमूल्य धरोहर: अनिता योगेंद्र शर्मा
श्रवण यंत्र का भी वितरण,,
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 2 अक्टूबर 2021, जनपद पंचायत धरसीवा में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाई गई। जिसमें धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा ने बुजुर्गों का सम्मान की। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने सभी बुजुर्गों को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की। विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि बुजुर्ग परिवार और समाज के अमूल्य धरोहर है, वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उसके पास अनुभव का खजाना होता है, जिससे वह सही राह दिख लाते हैं जहां हमे बुजुर्गों की खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में सभी बुजुर्गों को श्रीफल, साल व छड़ी के साथ सम्मान की गई,वहीं कुछ बुजुर्गों को श्रवण यंत्र भी भेंट में दी गई।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत धरसींवा में वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन की गई, जिस कार्यक्रम के मुख्यातिथि धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धरती में भगवान के स्वरूप अगर कोई है तो वह माँ बाप ही है जो हमे हर सुख और दुख में अपनी खुशियों की छाया प्रदान करती है। जो हमारे परिवार और समाज की अमूल्य धरोहर है जिसकी हम कभी कर्ज नहीं उतार पाएंगे आज हम बुजुर्गों की आशीर्वाद लेने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किए है।
" समाज की दिशा और दशा तय करने में वृद्धजनों की महती भूमिका होती है : डोमेश्वरी वर्मा"
जनपद पंचायत धरसींवा में आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने कहा कि हमारे बुजुर्ग समाज की दिशा और दशा तय करने में अपनी महती भूमिका निभाते हैं किसी भी समाज के लिए वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव कारगर साबित होता है, माता पिता से सीखी हुई हर बात जिंदगी की सबसे सुखद पल होती है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि समाज मे आपसी भाईचारा व प्रतिबद्धता बनाने में में भी बुजुर्गों का उच्चतम स्थान प्राप्त है।
इनकी भी रही उपस्थिति- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, धरसींवा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा कमल भारती, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ,जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद,जनपद उपाध्यक्ष चन्द्रकांत वर्मा, जनपद सदस्य गुणदेव मैरिषा, यजेन्द्र वर्मा,भूपेंद्र कसार श्रीमती नीतू साहू, हेमप्रभा यदु, उषा जांगड़े, योगिता निषाद,चंदन बांधे, कमल भारती, धरसीवां सरपंच वहीदा सुल्ताना,परसतराई सरपंच हेमन्त वर्मा, कुथरेल सरपंच रेमन पाल,कुकेरा सरपंच सोहन साहू, सहित आसपास के सरपंच उपस्थित थे।सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र जायसवाल ने किया।