रक्तदान शिविर सरसीवा में शामिल हुए : चंद्रदेव प्रसाद राय
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सरसीवा/ बिलाईगढ़। 27 सितंबर 2021, विगत दिनों 25 सितंबर को चंद्रदेव प्रसाद राय संसदीय सचिव छ.ग शासन व विधायक बिलाईगढ़ सरसीवां में युवाओ द्वारा बस स्टैण्ड में आयोजित रक्त दान शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री राय ने स्वयं का रक्त स्वास्थ्य जाँच कराई, उनके साथ ही 32 युवाओं ग्रामीण जनों द्वारा बढ़ चढ़ कर रक्त दान करने पर सभी की सराहना करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी।