अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार बेमेतरा का परिचय सम्मेलन आयोजित: प्रकाश अनंत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार बेमेतरा का परिचय सम्मेलन आयोजित: प्रकाश अनंत
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बेमेतरा। 26 सितंबर 2021, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार छत्तीसगढ़ का जिला बेमेतरा मे एक दिवसीय नियुक्ति पत्र वितरण एवं परिचय सम्मेलन जिला बेमेतरा के प्रदेश महासचिव नरेश कुर्रे के आगवानी तथा जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी दिवाकर एवं महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा गिर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष के पहुंचते ही जिला कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओ द्वारा पटाखे एवं फूलमाला से गर्मजोशी से स्वागत की गई, तत्पश्चात कांग्रेस भवन बेमेतरा में सभा स्थल का आयोजन किया गया। 
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अनंत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष लता नंद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं अंत्यव्यवसायी विकास विभाग के सदस्य विजय बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला विभाग की प्रदेश सचिव शशि प्रभा गायकवाड़ की उपस्थिति मे कार्यक्रम कांग्रेस भवन बेमेतरा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा संगठन की रुपरेखा, उद्देश्य एवं कार्यशैली को पूर्ण रूप से परिभाषित किया गया एवं कांग्रेस की विचारधारा को प्रत्येक वार्ड के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने तथा राज्य सरकार की उपलब्धि को जन जन तक पहुँचाने हेतु प्रेरित की गई। साथ ही मानवाधिकार के संरक्षण सम्बन्धी विशेष कर्तव्य एवं दायित्वों को पुरी ईमानदारी से पूर्ण करने हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष व उनकी पुरी टीम ने भागीदारी निभाया।कार्यक्रम की अंतिम में जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी दिवाकर एवं प्रतिभा गिर द्वारा आभार प्रकट कर समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम मे राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक बेमेतरा के जिलाध्यक्ष राकेश गाहिरे, नारायण घृतलहरे, आदि सैकड़ों की संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।