श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा धरसीवां विधायक से छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव संवाददाता सुकदेव प्रसाद बंजारे, गंगादास डहरिया ने सौजन्य मुलाकात किया।

श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा धरसीवां विधायक से  छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव संवाददाता सुकदेव प्रसाद बंजारे, गंगादास डहरिया ने सौजन्य मुलाकात किया।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा धरसीवां। 23 सितंबर 2021, छत्तीसगढ़ की राजधानी जिला रायपुर से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के आरंग धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के संवाददाता सुकदेव प्रसाद बंजारे, गंगा दास डहरिया ने धरसीवां विधायक श्रीमती अनित
 योगेंद्र शर्मा से विधायक जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान खरोरा में सौजन्य मुलाकात किया।
   श्रीमती शर्मा से उनके क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों विकास कार्यों को लेकर संवाददाताओं ने सारगर्भित रूप से विस्तृत चर्चा की। विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी की छत्तीसगढ़ महिमा पत्रिका और सुघर गांव अखबार में नियमित रूप से प्रत्येक विशेषांक पर उनकी समाचार शुभकामनाएं संदेश प्रकाशित किया जाता रहा हैं। पत्रिका अखबार दोनों की प्रकाशन में शासन प्रशासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण जनहित कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार प्रसार को लेकर विशेष चर्चा हुई।
विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा को संवाददाताओं ने छत्तीसगढ़ महिमा पत्रिका और सुघर गांव अखबार की प्रति भेंट किया गया। प्रति सप्ताह के गुरूवार को खरोरा नगर पंचायत में विधायक जनदर्शन कार्यक्रम में जन चौपाल लगा कर विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा अपने क्षेत्र की जनताओ की समस्याओं का निदान करने सार्थक प्रयास किया जाता रहा हैं।
विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन से विधायक जन चौपाल में संवाददाताओं ने मिल कर विभिन्न गतिविधियों को लेकर विशेष चर्चा किया।