चुनाव हारा सवर्ण सतनामी समाज के सरपंच को कर रहा प्रताड़ित लोगों को मार पीट कर गांव में कर रहा गुंडागर्दी डायमंड शुक्ला ग्राम तुलसी का मामला।

चुनाव हारा सवर्ण सतनामी समाज के सरपंच को कर रहा प्रताड़ित लोगों को मार पीट कर गांव में कर रहा गुंडागर्दी डायमंड शुक्ला ग्राम तुलसी का मामला।
 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा नवागढ़। 26 सितंबर 2021,
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले जांजगीर चांपा के थाना व जनपद पंचायत, विकास खंड नवागढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुलसी में सवर्ण डायमंड शुक्ला पंचायत चुनाव हारने के बाद सामान्य सीट से चुनाव जीते सतनामी समाज से शिवमंगल सिंह टंडन को जाति सूचक शब्द से गाली गलौज कर जान से मारने पीटने की धमकी देते हुए उन्हे अपमानित प्रताड़ित किया जा रहा हैं। गांव के आम जनता सरपंच के समर्थक से मार पीट गुंडागर्दी कर चमार को सामान्य सीट से चुनाव जीताये हो कह सार्वजनिक रूप से जगह - जगह सतनामी समाज के सरपंच की मान सम्मान को ठेस पहुंचाने की ओछी मानसिकता से कु कृत्य की जा रही हैं।
जिनसे अनुसूचित जाति से सामान्य सीट में सरपंच बने 
शिवमंगल सिंह टंडन आहात अपमानित महसूस कर रहे हैं। डायमंड शुक्ला और उनके भाई उज्वल शुक्ला, अक्षय शुक्ला के द्वारा गांव की विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर ग्रामीण जनों में दैहसत फैला रखा हैं। घटना  26 सितंबर की शाम उसने पत्रकार अभिषेक शुक्ला से गाली गलौज किया और मोबाईल लूट लिया उसके बाद सूचना पर गांव की मुखिया के नाते जानकारी मिलते ही सरपंच अभिषेक शुक्ला के घर पहुंचे। गली में सरपंच गए तो डायमंड शुक्ला, उज्वल शुक्ला, अक्षय शुक्ला द्वारा सरपंच को जाति सूचक गली गलौच कर धमकाते हुए अभद्र व्यवहार कर उनके साथ और सतनामी समाज के लोगों से छीना झपटी के प्रयास की गई।
जिनको गंभीरता से लेकर सरपंच शिवमंगल सिंह टंडन अपने समर्थक और सतनामी समाज के लोगों के साथ थाना प्रभारी नवागढ़ को लिखित रूप में घटना की सूचना देकर आरोपियों के खिलाफ सक्त कार्यवाही करने की मांग किया गया हैं।