बिलाईगढ़ वि.खं.के ग्रा. पं.मल्दी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को एस डी एम के आदेश पर खाद्य निरीक्षक ने ग्रा.पं.को अधिकृत किए

बिलाईगढ़ वि.खं.के ग्रा. पं.मल्दी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान को एस डी एम के आदेश पर खाद्य निरीक्षक ने ग्रा.पं.को अधिकृत किए

 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 24 सितंबर 2021, जिले बलौदाबाजार के विकास खंड व जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत मल्दी के पूर्व सरपंच एवं ग्रामीणों ने सोसाइटी संचालक पर मृत व्यक्ति के नाम से राशन निकालने की शिकायत जिले कलेक्टर से किया था। जिस पर करवाई करते हुए अनुभागीय दंडाधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ ने जय महामाया महिला स्व सहायता समूह को हटा कर ग्राम पंचयात को अधिकृत कर दिया था, लेकिन स्व सहायता समूह के संचालक दीपक नवरत्न और ग्राम पंचायत के बीच कुछ मतभेद हो रहा था, इस मामले में प्राप्त पंचायत के लोगों की कहना था कि सितम्बर में भेजे गए पी डी एस चावल में करीब 17 क्विंटल कम है, जब की दीपक उसे ऊपर से ही कम आना बता रहा था। जिस पर दोनों के बीच गहमा गहमी हो रहा था, इसी बीच विकास खंड के खाद्य निरीक्षक ने दीपक नवरत्न से लिखित में जानकारी लिया कि अगर चावल में कमी पाई जाती है तो उसकी भरपाई पूर्व समूह संचालक दीपक नवरत्न करेगा, इसके बाद वर्तमान सरपंच और ग्राम पंचायत मल्दी ने उचित मूल्य की दुकान का चार्ज ली।