शासकीय प्राथमिक शाला घोंट में शिक्षक के जन्मदिन पर वृक्षारोपण की गई।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 25 सितंबर 2021, शासकीय प्राथमिक शाला घोंट,संकुल केंद्र बनरसी, विकास खण्ड आरंग जिला रायपुर में शाला के वरिष्ट शिक्षक सुधीर आचार्य के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण घोंट पर यादगार के रूप में शाला स्टाफ प्रधान पाठक श्रीमती धनिया गायकवाड, देव गायकवाड, सफाई कर्मी श्रीमती पूनम निषाद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नील कुमार निषाद एवं बाल कैबिनेट के सभी बच्चो के द्वारा अशोक वृक्ष लगाया गया।