जिले के ट्रायबल चतुर्थ कर्मचारियों का हुआ नियमितीकरण विधायक उत्तरी जांगड़े का जताया आभार
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर/ सारंगढ़। 28 सितंबर 2021, रायगढ़ जिले बहुप्रतीक्षित गंभीर समस्या आदिम जाति कल्याण विभाग में सीधी भर्ती वर्ष 2012 के परिवीक्षा पश्चात वेतन नियमन विगत 6 साल से लंबित रहा जिसको लेकर पीड़ित आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म ने लंबी लड़ाई 100 दिन की आंदोलन निरन्तर संघर्ष के बाद नहीं हो पाया था जिसे निराकरण को लेकर पीड़ित कर्मचारी संघ ने लैलून भारद्वाज जी प्रदेशाध्यक्ष की नेतृत्व में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगडे से आग्रह किए हैं। जिसे विधायक ने गंभीरता से लेकर शासन प्रशासन मंत्रालय स्तर पर सफल प्रयास किए सचिव ट्रायबल के आदेश उपरांत जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह के संवेदनशीलता से एवं समिति अध्यक्ष अपर कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद कटारा तथा सहायक आ युक्त अविनाश श्रीवास के कुशलता से जिले के सैकड़ों चतुर्थ कर्मचारियों का परिवीक्षा अवधि पश्चात तिथि से वेतन नियमन का आदेश यथा शीघ्र संवेदनशील कलेक्टर महोदय ने 20 सितंबर को जारी कर बहुप्रतीक्षित मांग गंभीर समस्या का अंत कर दिए। जिससे जिले के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है आकस्मिक निधि चतुर्थ कर्म संघ आ जा वि जिला रायगढ़ प्रतिनिधिमंडल एवं प्रदेशध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के नेतृत्व में विधायक उतरी गनपत जांगडे के निवास पहुंच कर आभार प्रकट किए। साथ ही जिले के संवेदनशील कलेक्टर अपर कलेक्टर सहायक आयुक्त जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किए प्रतिनिधि मंडल दिनेश अनंत जिलाध्यक्ष समस्त ब्लाक अध्यक्ष जिला रायगढ़ अंबिका दीपक जुगल मंथन विकास जायसवाल घसिया राम ओग्रे सहदेव सोनी मोटियान निराला शशि मनहर विनोद जटवर अनोज राजकुमार कोसले रामकुमार मनबोध सिदार व अन्य कर्म संघ प्रतिनिधि सम्मिलित रहे।