मंत्री डॉ.डहरिया ग्राम सोनपैरी में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए

 मंत्री डॉ.डहरिया ग्राम सोनपैरी में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए 
  प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 27 सितंबर 2021,  नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग के ग्राम सोनपैरी पहुंचे। वहां के प्रतिष्ठित नागरिक स्व.रामू दास पात्रे का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया था।
जिनका आयोजित दशगात्र कार्यक्रम मे मंत्री जी ने कार्यक्रम में शामिल हो कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किए एवं शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। स्व. रामूदास पात्रे   मंत्री जी के विशेष सहायक राजेश कुमार पात्रे के बड़े पिताजी एवं रेखराम पात्रे के चाचा जी थे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि हरगुन गायकवाड, घनश्याम कुर्रे राम शंकर साहू व ग्राम वासियों के अलावा अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।