मंत्री गुरू रूद्रकुमार का जांजगीर चांपा जिले आगमन पर आत्मीय भव्य किया गया स्वागत

 मंत्री गुरू रूद्रकुमार का जांजगीर चांपा जिले आगमन पर आत्मीय भव्य किया गया स्वागत

 प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर-चांपा। 25 सितंबर 2021, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार दो दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिला पहुंचे। उनके आगमन पर नगर पंचायत शिवरीनारायण के सतनाम गुरूद्वारा भवन नटराज चौंक, नवागढ़ के ग्राम पंचायत केरा चौंक,सेमरा चौंक, जिला मुख्यालय जांजगीर सहित विभिन्न स्थलों पर जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक आमजन उपस्थित रहे थे।