शासकीय प्राथमिक शाला घोंट में अंगना में शिक्षा के माध्यम से बच्चो के माता को दिया गया प्रशिक्षण
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 23 सितंबर 2021, शासकीय प्राथमिक शाला घोंट, संकुल केंद्र बनरसी, विकास खण्ड आरंग जिला रायपुर में विद्यार्थी की माताओं को अंगना में शिक्षा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती की आरती वंदना पूजा की गई। उसके पश्चात वरिष्ठ शिक्षक सुधीर आचार्य के द्वारा छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती धनिया गायकवाड ने अंगना में शिक्षा शासन के महत्पूर्ण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक माताओं को बताई। शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक देव गायकवाड ने उपस्थित माताओं को आलू प्याज के उदहारण से घर में विद्यार्थी को जोड़, घटाना, वर्गीकरण, रंगों की पहचान करना बताया गया। माताओं को प्रतिदिन शिक्षाप्रद कहानी सुनाने को कही गई। महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल रहा। आए हुए महिलाओं ने शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण और शाला कक्ष का अवलोकन कर गदगद हुई। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षक श्रीमती धनिया गायकवाड, देव गायकवाड, सुधीर आचार्य, सफाई कर्मी श्रीमती पूनम निषाद, शाला विकास समिति के अध्यक्ष लील कुमार निषाद, पालक श्रीमती सरस्वती निषाद, दुलारी निषाद, रामशिला यादव, शशी गायकवाड़, संध्या विश्वकर्मा, फूलबाई निषाद, त्रिवेणी देवांगन, उमा बाई,नेहा निषाद, मोती बाई यादव, आरती बाई, यशोदा बाई, गीतेस्वरी,ललिता बाई, रानी निषाद, श्यामा बाई, विमला पटेल आदि महिलाओं और बच्चो की गरिमा मय उपस्थिति रही। इस प्रकार कार्यक्रम का संचालन बडा ही रोचक एवं शिक्षाप्रद रही।