प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री को 7 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

प्रगतिशील छ ग सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री को 7 मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

महासमुंद-सतनामी समाज ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के महासमुन्द आने पर समाज के स्टाल पर प्रदेश प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष एस आर बंजारे के नेतृत्व में स्वागत कर 7 बिंदुओं को लेकर मांगपत्र सौंपा।सात प्रमुख मांगों में 1.बलौदाबाजार-भाटापारा जिला का नामकरण गुरु घासीदास धाम रखने, 2.जनसंख्या के अनुपात मेंं सीधी भर्ती में आरक्षण व पदोन्नति में आरक्षण शीघ्र लागू करने, 3.नवीन विधानसभा का नामकरण छत्तीसगढ़ के प्रथम महिला सांसद मिनी माता के नाम से रखने,4. छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी करने, 5.अनुसूचित जाति विशेष कम्पोनेन्ट की राशि का उपयोग केवल अनुसूचित जातियों के विकास के लिए खर्च किये जाने, 6.गिरौदपुरी में गुरु शिक्षण व गिरौदपुरी धाम का समन्वित विकास कराने व 7.सभी जिला मुख्यालयों में अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोलने एवं छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा हटाने बाबत है।इस मौके पर प्रमुख रूप से दिनेश बंजारे युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष,हीरा बंजारे,रतन बंजारे जिला सचिव, विजय बंजारे, कुमार ढीढी,रेखराज बघेल जिलाध्यक्ष, सत्यभान जेंड्रे जनपद सदस्य,घनश्याम जांगड़े युवा प्रकोष्ठ,के सोनटके , देवेन्द्र मिर्चें, पुनित पाटेला, मोहित रात्रे, नारायण ओगरे,रंजीत सोनवानी, रविदेव वर्मा उपसरपंच बरेकेल, राजेश मार्कंडेय,खोशिल गेंड्रे, गंगाराम टोंडेकर व समाज के लोग उपस्थित थे।