विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रयास से भड़ीसार जलाशय के लिए 6 करोड़ 30 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति हुई,
नंदेली के भजन में विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा,
किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जलाशय निर्माण,
लक्ष्मी नारायण लहरे सह संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर/ सारंगढ़। 25 सितंबर 2021, छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के प्रयास से केडार क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ी सौगात मिली है उल्लेखनीय हो कि ग्राम मुड़ियाडीह नंदेली में अखिल भारतीय रामनामी महासभा बड़े भजन मेला के दौरान प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ था। जहां पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ विधानसभा में विकास कार्य के लिए आधा दर्जन मांगे रखी थी। जिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने घोषणा कर सारंगढ़ विधानसभा वासियों को सौगात दी थी जो अब मूर्त रूप ले रहा है। आपको बता दें की सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने भड़ीसार जलाशय निर्माण के लिए प्रमुखता से मांग रखी थी। जिसे आज प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है, जलाशय निर्माण से खरीफ फसल के लिए 172 हेक्टेयर व रवि फसल के लिए 50.59 हेक्टेयर कूल 222.60 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई कार्य होंगे जिसके लिए 6 करोड़ 30लाख 2 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है इस संदर्भ में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करते हुए घोषणाओं पर अमल किए जा रहे हैं। जिससे प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है बड़े भजन मेला नंदेली आगमन पर मेरे द्वारा मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री
से भड़ीसार जलाशय सहित आधा दर्जन मांग की गई थी जो लगभग आज पूरी होने जा रही है भड़ीसार जलाशय के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जो खुशी की बात है इस कार्य के लिए क्षेत्र के किसान नेता राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष द्वारा भी लगातार मुझसे मांग की जाती रही है उनकी सक्रियता भी प्रशंसनीय है इस तरह यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बड़ी सौगात क्षेत्रवासियों को दी गई है जिससे किसानों में हर्ष व्याप्त है जिसके लिए विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू ,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे,जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका भारद्वाज,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे जी का हृदय से आभार प्रकट कर साधुवाद ज्ञापित किये है।