कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सुशासन तिहार और समाधान शिविर की तैयारी का समीक्षा किया

कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने सुशासन तिहार और समाधान शिविर की तैयारी का समीक्षा किया
           चन्द्रभान जगत
  सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 03 मई 2025, कलेक्टर डॉ.संजय कन्नौजे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के अब तक निराकृत और लंबित मांग और शिकायत  का अधिकारीवार और विभागवार समीक्षा किया गया। कलेक्टर ने लंबित अधिकारियों को अवकाश दिवस में भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आगामी 05 मई से प्रारंभ होने वाले सुशासन तिहार के 03 चरण समाधान शिविर के आयोजन की पूर्व तैयारी के संबंध में कलेक्टर डॉ.कन्नौजे ने जिले के सभी अधिकारियों से चर्चा किए। शिविर में विभागवार दिए जाने वाले जानकारी का डेमो सभाकक्ष में अधिकारियों ने दिए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि अपने विभाग में संचालित सभी योजनाओं की पात्रता,आए आवेदनों के निराकरण, सामग्री का वितरण,आधार और आयुष्मान ऑपरेटर सहित पेयजल और स्वल्पाहार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के अधिकारी गण उपस्थित रहें।