ग्राम पंचायत सिंगनसरा में नल जल योजना में पानी टंकी की कार्य पूर्ण नहीं होने से एक - एक बुंद पानी को तरस रहें ग्रामवासी
सक्ति (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 अप्रैल 2025,
जिले के ग्राम पंचायत सिंगनसरा में नल जल योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन का काम पूर्ण नहीं होने से ग्राम वासी पानी की एक - एक बून्द के लिए तरसने को मजबूर हैं। ग्रामीण जनों का कहना है कि बढ़ते ग्रिष्मकालीन समय में दूरस्थ स्थानों से पेय जल की निस्तारी करना पड़ रहा है।ठेकेदार रितेश कुमार अग्रवाल के द्वारा पानी टंकी को पूर्ण रूप से नहीं बनाया गया हैं। इसके चलते ग्रामीणों को बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़रहा है। तेज गर्मियों का महीना चल रहा है ऐसे में जितने भी ग्राम वासी हैं सभी को पानी की दिक्कत जा रही है।
पानी के लिए ग्राम पंचायत सिंगनसरा के पूर्व सरपंच नारायण कुमार( बैगा )का कहना है कि पानी टंकी का काम अभी बहुत सारा बचा हुआ है 04 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया हैं। पानी टंकी को पूर्ण करने ठेकेदर द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम वासियों को एकेक बुंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। जिले की लोक स्वास्थ्य याँत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण एजेंसी दिए ठेकेदार पर लंबे समय से चल रहें अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने कोई पहल नहीं किया जा रहा हैं। जिस उद्देश्य से नल जल को घर - घर पहुंचाने के लिए गाँवो में पानी टंकी का निर्माण कराया गया हैं, उसका लाभ समय पर ग्रामीणों जनों की मिलता नहीं दिख रहा हैं। इस जिले ही में नहीं पूरे प्रदेश के विभिन्न स्थानों की ग्रामीण अंचलो में जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी की सुविधा लोगों नहीं मिल रहा हैं। जल जीवन मिशन कार्य पूर्ण रूप से फ़ैल हैं,जल संकट से त्राहि - त्राहि मंचा हुआ हैं और विभागीय जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कोई सुध नहीं लिया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत सिंगनसरा की ग्रामीण जनों द्वारा पानी टंकी की अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करा शीघ्र पेयजल मुहैया कराने की मांग किया गया हैं।