साफ - सफाई और देख रेख के अभाव में सुंदरता पर लगा ग्रहण

साफ - सफाई और देख रेख के अभाव में सुंदरता पर लगा ग्रहण,
  ये हाल है ओड़गी नाका से झुमका और कलेक्टर आवास पहुच मार्ग का..
       कोरिया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 अप्रैल 2025,
 जिले मुख्यालय बैकुंठपुर का सपना दुल्हन की तरह सज कर रहे लेकिन जिला बनने से लेकर अब तक जिले को सुंदर स्वरूप की दरकार आज भी है। थोड़ा बहुत सुंदरता की ओर बढ़ते कदम लेकिन देख रेख के अभाव में सुंदरता पर कचरों का ग्रहण लगता दिखाई देता है। बात करें ओड़गी नाका से झुमका जलासय पर्यटक स्थल व कलेक्टर आवास मार्ग की तो रोड के बीच डिवाइडर बना कर हरे भरे सौन्दरता के लिए रेलिंग लगा कर सड़क के बीचों बीच लगभग 02 से 03 किलोमीटर तक फूलदार पौधे लगाए गए ताकि हरियाली से सड़क की सुंदरता और फूलों की महक से राहगीर मुस्कुराते हुए तारीफों की समा बांध सके। ठीक इसके विपरीत गर्मी के मौषम में पौधों को न पानी मिल रहा है। न साफ सफाई हो रही। पौधे कुपोषित से जान पड़ने लगे है।देख रेख भगवान भरोसे है। जो भी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की शोभा बढ़ाते है। उसमें ग्रहण जरूर लग जाता है। रेलिंग और पौधों की देख रेख लास्ट टाइम जब सीएम विष्णु देव साय झुमका महोत्सव में आए थे तब हुई थी। महोत्सव को बीते लगभग एक साल का वक्त गुजर गया। गर्मी से पौधे भी हलाकान है। बिना पानी इनकी भी दशा कुछ ठीक नही चल रही है। जरूरत है जिम्मेदारों को ध्यान देने की नही तो सिर्फ बचेंगे लोहे के रेलिंग।