धनंजय जांगडे रिपोर्ट 2 नवंबर 2024(छत्तीसगढ़ महिमा न्यूज़ )कोरबा. बरपाली शुक्रवार की रात कोरबा चाम्पा नेशनल हाइवे में बरपाली बस स्टैंड के पास खराब सड़क और धूल के गुबार की वजह से बरपाली निवासी पुरुषोत्तम कैवर्त की एक दुर्घटना में मौत हो गयी। पुरुषोत्तम कैवर्त बरपाली निवासी रमेश कैवर्त का पुत्र था जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष थी। जैसा कि ज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया है नेशनल हाईवे 149 b के निर्माण की जिम्मेदारी गावर कंस्ट्रक्शन को दी गई है और यह कंपनी निर्माण कार्य में अपने भर्रासाही रवैए के लिए जानी जाती है। लगातार दुर्घटना की खबर आने के बाद भी प्रशासन का रवैया सुस्त है।बरपाली के पास सड़क खराब होने की वजह से पिछले एक साल में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गयी लेकिन NHAI व प्रशासन नींद से नहीं जागा । चौक चौराहों के पास सड़क की हालत बहुत ही खराब है धूल का गुबार उड़ रहा है लोग भारी परेशान हैं लेकिन सड़क में ना तो पानी छिड़काव किया जा रहा है और ना ही सर्विस लेन का डामरीकरण किया गया।