पामगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 17 जुलाई 2024, जिले जांजगीर - चाम्पा अंतर्गत पामगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कमरीद सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएमएफ और 15 वें वित्त की राशि में गड़बड़ी करने की शिकायत जिलाधीश से किए थे। ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया था कि 02 वर्ष के अंतर्गत सरपंच पुनीता प्रजापति ने गांव में बिना विकास कार्य कराए ही रुपए निकाल लिए हैं। जांच में सरपंच के खिलाफ हुई शिकायत सही मिली। पामगढ़ एस.डी.एम.ने सरपंच पुनीता प्रजापति को पद से हटा दिया है। बता दें कि जनपद पंचायत पामगढ़ के कमरीद ग्राम पंचायत में पुनीता प्रजापति सरपंच चुनी गई थी। उन्होंने सरपंच रहते ही कांग्रेस का दामन थामा था, तत्कालीन राज्य सरकार ने उन्हें माटी कला बोर्ड का सदस्य बनाया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे उसी पद का दुरुपयोग करते हुए सरकार से मिलने वाले डीएमएफ मद और 15 वें वित्त की राशि का दुरूपयोग किया। गांव में 04 ऐसे कार्य थे जिनकी स्वीकृति व राशि भुगतान होने के बाद निर्माण नहीं करवाए गए थे। सरपंच ने डीएमएफ मद से मंजूर किए गए कार्यों को पूर्ण करवाए बिना ही लाखों रुपए गबन कर फर्जी तरीके से राशि आहरण किया।