छत्तीसगढ़ मुक्ति श्रद्धांजलि सेवा संस्था / समिति में जीवमंगल सिंह टंडन को सचिव बनाएं जाने पर अत्यंत हर्ष

रायपुर (सुघर गांव ) दिनांक 25/07/2024 छत्तीसगढ़ मुक्ति श्रद्धांजलि सेवा संस्था/समिति में जीवमंगल सिंह टंडन को समिति के सचिव बनाएं जाने पर अत्यंत हर्ष की बात है।
      संस्था द्वारा विगत 14/08/2020 से विगत 5 वर्षो आज पर्यन्त तक लगातार समाज सेवा व जनहित कार्यों पर अग्रसर है।समिति का पंजीयन क्रमांक 1222020857999 /14/08/2020 समिति द्वारा अज्ञात शवों का दफन - कफन का कार्य किया जाता है। समिति शासन-प्रशासन से आज तक आर्थिक सहायता राशि नहीं ली है पर अब सहायता लेगी सांसद,विधायकों स्वास्थ्य विभाग से।जिसकी लिखा-पढ़ी सचिव द्वारा जारी है समिति/ संस्था के अध्यक्ष -मनोज नायक, सचिव -जीवमंगल सिंह टंडन,संयुक्त सचिव -ईशु क्षत्री, कोषाध्यक्ष -रतन गोड़से व पांच स्थायी सदस्यगण है।