ग्राम मुड़ापार के बारूद फैक्ट्री से धौराभाठा पहुँच मार्ग में कीचड़ पानी से ग्रामीण परेशान,सरपंच साफ सफाई कराने नहीं ले रहे सुध

     प्रमोद कुमार बंजारे 
हरदी बाजार (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 जुलाई  2024, 
जिला कोरबा के जनपद पंचायत पाली अतंर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुड़ापार में बारूद फैक्ट्री से धौराभाठा पहुँच मार्ग में कीचड़ पानी से ग्रामीण जनों छात्र छत्राओं आम जनता को अवागमन करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। सरपंच द्वारा बारिश के पूर्व गांव की मुख्य गली मोहल्ले की साफ सफाई नहींं कराई गई हैं। जबकि शासान - प्रशासन  द्वारा ग्राम पंचायत को कई लाखों रूपये प्रति वर्ष विकास कार्यों में खर्च करने के लिए राशि स्वीकृत की जाती हैं। जिसका नाम मात्र कार्य करवा सरपंच द्वारा खानापूर्ति कर ग्राम विकास की राशियों को दूरूपयोग कर अपने स्वार्थ सिद्ध कर निजी फायदा को अधिक महत्व दिया जाता रहा हैं। गांव गली की साफ सफाई नहींं होने से अस्वछता फैलने से लोगों में अनेकों बीमारी होने की खतरा बना रहता हैं,जबकि गाँव में विकास कर स्वच्छ ग्राम बनाने सरपंच की जिम्मेदारी होता हैं।
बारिश में अनेकों स्थानों में जल भराव कीचड़ पानी से ग्रामीण छात्र छात्राओं की आवागमन के दौरान साइकिल,मोटर साइकिल वाहन सिलीप व फिसलने से आए दिन सड़क दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बना रहता हैं। जान जोखिम में डाल कर लोग मुख्य गली मोहल्ले होने के कारण   आवागमन करने मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत के मुखिया जिम्मेदार को शीघ्र गांव की गली मोहल्ले की नाली सड़क को साफ सफाई के साथ जरूरी सुधार मरम्मत कार्य कराने की आवश्यकता हैं।