सक्ति जिले के पलाड़ीकला पंचायत भवन में एसबीआई आरसेटी जांजगीर द्वारा आयोजित 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम


(श्यम बाई साहू, जिला ब्यूरो)


सक्ति (छत्तीसगढ़ महिमा) 23.07.2024। सक्ति जिले के पलाड़ीकला पंचायत भवन में भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी जांजगीर द्वारा आयोजित 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत एन.आर.एल.एम. के डी.एम.एम.राजीव श्रीवास व सुरेश वानी उपस्थित हुए।
        इस मौके पर मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव, गांव के सरपंच श्रीमती उमा बरेठ,सचिव प्रमोद साहू,पीआरपी भगवती यादव, एफएलसीआरपी पुष्पा साहू,आरबीके कलेश्वरी प्रधान, सक्रिय महिला कुंती बाई साहू, सुशीला बरेठ, पूनम साहू,कृषि सखी श्याम बाई साहू, पशु सखी कमला साहू, रामीन खांडे, नवरत्न महिला ग्राम संगठन के अध्यक्ष समारींन बरेठ, नव कुटुंब महिला ग्राम संगठन के सचिव कमलेश्वरी,हेमलता साहू समेत पलाड़ीकला और पलाड़ीखुर्द गांव के बिहान की 35 महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहें ।