कोसीर में शाला प्रवेशोत्सव पर पर्यावरण,शिक्षा और व्यक्तित्व विकास पर हुआ विशेष चर्चा

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 29 जून 2024,
जिला सारंगढ़ - बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम कोसीर मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर के सह संपादक लक्ष्मी नारायण लहरे व संस्था प्रमुख प्राचार्य एस.पी.भारती ने छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर पूजा-अर्चना कर पुष्प माला अर्पण कर नमन किया। छत्तीसगढ़ राज्य गीत अरपा पैरी के धार का गायन हुआ और नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए बधाई दी गई। शाला प्रवेशोउत्सव में व्याख्याता उत्तम प्रसाद कुर्रे ने स्वागत गीत गाया। वरिष्ठ व्याख्याता आर.पी.जांगड़े, विजय महिलाने, विशेषर खरे, गंगाधर वैरागी ने संबोधन किया। प्राचार्य एस.पी. भारती ने शिक्षा और व्यक्तित्व विकास पर अपनी बात को रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के सह संपादक लक्ष्मी नारायण लहरे ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए शाला प्रवेशोत्सव नई सत्र पर बधाई दी और छात्र छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति करने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने के लिए जोर दिया। वहीं श्री लहरे ने पर्यावरण को लेकर कहा कि एक वृक्ष मां के नाम से लगा कर उसका सेवा करें तो वह न केवल आपके जीवन भर साथ देगा,बल्कि मरने के बाद भी काम आएगा। इस तरह बेहतर शिक्षा के लिए पढ़ाई के महत्व पर अपनी बात प्रमुखता से रखा। आभार प्रदर्शन व्याख्याता मधु महोबिया ने किया। विद्यार्थियों को सांकेतिक पुस्तक वितरण किया गया। शाला प्रवेशोउत्सव में साहित्यकार पत्रकार,छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर के सह संपादक लक्ष्मी नारायण लहरे,प्राचार्य एस.पी.भारती, वरिष्ठ व्याख्याता विजय महिलाने,आर.पी.जांगड़े,विशेषर खरे,उत्तम प्रसाद कुर्रे,गणेश राम चौहान,श्याम कुमार पटेल,अरुण रात्रे,मधु महोबिया,अनिल वर्मा,गंगाधर बैरागी,श्रीमती प्रियंका तिग्गा,राजकुमार पैंकरा,किरण लहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।