
नरेश चौहान
कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जून 2024,
कटघोरा वन मंडल में साल पेड़ की अवैध कटाई किए जाने का एक मामला फिर सामने आया है। सूचना पर वन अमले ने रामपुर गांव में एक ग्रामीण के घर छापामार कार्रवाई कर 20 साल पेड़ का गोला बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 67 हजार रुपये बताया जा रहा है। साल लकड़ी का गोला जंगल से काट कर लाया गया था। एतमानगर रेंज में अवैध कटाई कर घर में लकड़ी भंडारण की सूचना रेंजर देवदत्त खांडे को मिला। एस.डी.ओ.संजय त्रिपाठी को जानकारी देने के बाद जांच दल गठित कर कार्रवाई करने को कहा गया। जांच दल ने रामपुर निवासी के घर की बाड़ी को तलाशी ली, तो वहां अवैध रूप से कटाई कर रखा 20 गोला साल पेड़ मिला। जिसे वन अमले ने तत्काल जब्त किया। ग्रामीण से लकड़ी के संबंध में दस्तावेज मांगा गया,तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की गई। यहां बताना होगा कि इस क्षेत्र में पहले भी अवैध कटाई के मामले में कई कार्रवाई हो चुका है।