कुंवर सिंह राज कटघोरा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 23 जून 2024, वन मंडल कटघोरा के पाली वन परिक्षेत्र में शासन की महत्वपूर्ण योजना किसान वृक्ष मित्र योजना के चयनित हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया गया। हाइटेक रोपड़ी पाली में आयोजित प्रशिक्षण में पाली,कटघोरा और चैतमा रेंज के हितग्राही शामिल हुए। किसानों को पौधे लगा कर किस तरह लाभ उठा सकते हैं,इसकी जानकारी दी गई। कटघोरा डी.एफ.ओ.कुमार निशांत ने हितग्राहियों को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की ओर से पौधे और पौधे पर होने वाले खर्च की राशि उन्हें दी जाएगी। पौधा जीवित होने के द्वितीय व तृतीय वर्ष हितग्राहियों को पौधों की सुरक्षा खाद व देख रेख के लिए भी अनुदान राशि दी जाती है। पौधा वृक्ष बनने के बाद नीलगिरी और बांस को ओरियंट पेपर मिल स्वयं खरीदेगा। ओरियंट पेपर मिल के हितग्राहियों के साथ एमओयू होगा। किसानों को टिशू कल्चर सागौन, मिलिया, दुबिया क्लोनल नीलगिरी, टिशू कल्चर बांस के पौधे दिए जाएंगे। इस दौरान एस.डी.ओ. चंद्रकांत टिकरिया, पाली रेंजर संजय लकड़ा के साथ चैतमा,कटघोरा,ओरियंट पेपर मिल से ओझा के साथ अधिकारी कर्मचारी और 250 हितग्राही उपस्थित रहे।