प्रेस सुघर गांव/छत्तीसगढ़ महिमा के कार्यकारी संपादक ने लिया कोरबा जिले के प्रतिनिधियों की बैठक


कोरबा (छत्तीसगढ़ महिमा)। 21 जून 2024, जीवमंगल सिंह टंडन कार्यकारी संपादक प्रेस सुघर गांव/ छत्तीसगढ़ महिमा के द्वारा कोरबा जिले के भ्रमण के दौरान वहां के प्रतिनिधियों की बैठक ग्राम मुडापार (हरदीबाजार) में गत दिनों लिया गया।
        जिसमें अखबार को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई हैं,जिले के सभी प्रतिनिधियों को भ्रामक व विवादित समाचार नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया हैं। वर्तमान समय में पत्रकारिता बड़ी चुनौती बना हुआ,इसके संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा गया कि कलम के सिपाहियों को सामने आए हर समस्याओं को हल कर सफल होना रहता हैं।
अखबार में सभी जनहित कार्यों और मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए अपने पत्रकारिता कार्यों में सक्रिय रहना चाहिए। कुछेक बिचौलियों पत्रकारों के चलते मूल पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की ओछी प्रयास की जा रही हैं जो कि एक चिंतनीय विषय व निंदनीय हैं।
जिसे देखते हुए अपने मूल पत्रकारिता को बचाते हुए निष्पक्ष काम करने की आवश्यकता आन पड़ी हैं।
उपस्थित जिले के सह संपादक,ब्यूरो चीफ,ब्लॉक संवाददाताओं ने अपने जिम्मेदारी को निर्वहन करने के लिए एकमत हो कर संकल्पित हुए।
      इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार बंजारे, चंद्रवती बंजारे,भुनेश्वर कुर्रे,कुंवर सिंह राज,नरेश कुमार चौहान, आनंद पाटले सहित आदि उपस्थित रहें।