
श्याम बाई साहू
सक्ती (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 मई 2024,
सक्ति जिले के ग्राम नन्दौरखुर्द में हो रहे अवैध प्लाटिंग के संबंध में उच्चाधिकारियों को जानकारी नहीं देना हल्का पटवारी को पड़ा महंगा। कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित। तहसील सक्ती अंतर्गत कार्यरत हल्का पटवारी कुंजन राम देवांगन के द्वारा ग्राम नन्दौरखुर्द में हो रहे अवैध प्लाटिंग के संबंध में उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई जानकारी जिस कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।