
सक्ती (छत्तीसगढ़ महिमा)। 04 मई 2024,
शहर के बुधवारी बाजार स्थित दुल्हन साड़ी शोरूम में 03 मई की सुबह करीब 07 बजे एकाएक मीटर में शार्ट सर्किट होने से शोरूम के 04 मंजिल पर बिजली के पैनल बोर्ड में एकाएक आग लग गया। आग इतना भयानक था कि बिजली के तार एवं बिजली के उपकरण धूंधूंकर जल रहे थे। मीटर में आग लगने की सूचना दुल्हन साड़ी शोरूम के बगल में रहने वाले संदीप अग्रवाल ने शोरूम के संचालक को दिया। जिस पर शोरूम के संचालक ने आ कर अपनी दुकान खोली एवं ऊपर मंजिल पर जहां पैनल बोर्ड में आग लगी थी वहां पहुंचने का प्रयास किया,किंतु आग काफी थी।
नगर पालिका सक्ती से फायर ब्रिगेड एवं प्रशासनिक अमला पहुंचा
सूचना स्थानीय पुलिस,नगर पालिका एवं विद्युत विभाग को दिए गए जिस पर नगर पालिका सक्ती से फायर ब्रिगेड एवं प्रशासनिक अमला पहुंच गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड टीम के अलावा मोहल्लेवासी ने भी आग बुझाने में मदद की। आग केवल बिजली के तारों एवं पैनल बोर्ड में ही लगी थी जिस पर दुकान के बाहर 04 मंजिल के खिड़की के कांच को तोड़ कर भी घुसने का काफी प्रयास किया गया,वहीं दुकान संचालक का परिवार भी इस आग पर काबू पाने में लगा रहा। अंतत: करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। दुकान संचालक ने राहत की सांस ली।