सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 22 अप्रैल 2024,
चोरी व चखना सेंटर पर कार्रवाई कर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार। शराब के नशा में संलिप्त व्यक्तियों पर अपराध रोकथाम एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस द्वारा लगातार शहर में पेट्रोलिंग के दौरान रोड में बेवजह घूमने वालों को रोक कर पूछताछ कर समझाइश दी जा रही है तथा तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वालों के उपर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट तहत कार्रवाई की जा रही है तथा होटल ढाबा लाज की चेंकिंग किए जा रहे है। चखना सेंटरों पर शराब पीने व पिलाने वालों सुनील मनहर,महावीर देवांगन, हरीकिशन देवांगन, रामदास देवांगन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं धारा 457,380 भादवि प्रकरण में प्रार्थी राकेश मनहर निवासी जुनाडीह ने थाना उपस्थित आ कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत दिनों 18 अप्रैल के रात्रि में अपने पेंट पर रखे समसंग मोबाईल, नगदी रकम 2000 रू.स्टील बर्तन अन्य समान को चोरी होने जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में निरीक्षण भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा जगह - जगह पर माल मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी,जो मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी नरेन्द्र साहू पर तत्काल जा कर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर की गई गिरफ्तार। थाना सारंगढ़ पुलिस टीम द्वारा चंद घंटों में अज्ञात चोर की पतासाजी कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
धारदार तलवार लहराने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने धारदार तलवार लेकर आमरास्ता में आने जाने वालों को डरा धमका रहे युवक को किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी भावना सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस द्वारा लगातार शहर में पेट्रोलिंग के दौरान होटल, ढाबा, लाज की लगातार जांच की जा रही है तथा चखना सेंटरों पर लगातार कार्रवाई कर निम्न अपराध पंजीबद्ध किया गया।जिसमें धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट प्रकरण में उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर हमराह स्टॉफ के साथ सारंगढ़ टाउन में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पेट्रोलिंग कर रहे थे कि मोबाईल से सूचना मिली की कमला नगर पठारपारा में राहुल स्वर्णकार नाम का व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे का धारदार तलवार लेकर आम रास्ता में लहरा रहा है, आने जाने वालों को डरा तथा मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक भावना सिंह एवं स्टाफ द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी राहुल स्वर्णकार (20) को पकड़ कर उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार तलवार जब्त कर गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया।