धान उपार्जन केन्द्र में पत्रकारों पर जानलेवा हमला - एफआईआर दर्ज
दर्जनों पत्रकारों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया
सरायपाली
धान उपार्जन केन्द्रों में हो रही धांधली, अधिक तौल और कई शिकायतों के आधार पर पत्रकारों द्वारा रिपोर्टिंग की जा रही है और देखने को मिल रहा है कई फड़ प्रभारी निलंबित के साथ साथ इनपर एफआईआर भी दर्ज कराया जा चुका है।
ताजा मामला एक फरवरी का है जहां पत्रकारों द्वारा उपार्जन केंद्र रिसेकेला में खरीदी के आखिरी दिनों में धान खरीदी केंद्र पहुंचे।
उपार्जन केंद् रिसेकेला (सरायपाली ) प्रभारी देव कुमार पटेल मौके पर मौजूद नहीं था इसके बाद एक पत्रकार नारायण सान द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने सरायपाली में होना बताया, उनसे बात करने के तुरंत बाद धान के बोरी को चेक कर रहे थे कि वहां मौके पर मौजूद टिकेंद्र पटेल व उसके दो-तीन अन्य साथियों द्वारा वाद-विवाद किया गया, की तुम कौन होते हो, क्यों आते हो, बोलकर धान क्यों चेक कर रहे हो , कह कर रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के साथ वाद विवाद किया । टिकेंद्र पटेल व उसके दो-तीन साथियों द्वारा मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दिया और जान से मारने की धमकी देकर हाथ पैर और डंडे से मारपीट किया गया। इरफान शेख व उनके दोनों साथी नारायण सान , अंकित भोई को टिकेंद्र पटेल व उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी गई ।
घटना के विरोध में सरायपाली थाना में लिखित शिकायत के आधार पर मोहम्मद इरफान शेख ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
जिले भर के पत्रकार यूनियन के करीब सैकड़ो पत्रकारों द्वारा 2फरवरी को थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया गया है।
सूचना के लिखित रिपोर्ट पर धारा 294,323,506,34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।