ग़रीबी में दूर - दूर ,छुर - छुर : उमरिया के रजनी कोसले परिवार सहित, सालों से आवास का इंतजार करते यहां से वहां, वहा से यहां, आख़िरकार परिवार के मुख्या की हो गई मौत, आँगनबाड़ी केंद्र में रहने को मजबूर परन्तु प्रशासन अब हटाने को मजबूर - VIDEO देखिये


अरविंद कुमार,स्टेट ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / अतिवृष्टि से मकान छतिग्रस्त होने के बाद ग्राम पंचायत  उमरिया जनपद पंचायत पथरिया के निवासी रजनी कोसले अपने परिवार सहित आंगनबाड़ी केंद्र में रहने को मजबूर हो गए है, परंतु सुध लेने वाले कोई नही है, सालों से आवास के लिए भटक रहे परिवार के मुख्या धरमू कोसले की कुछ महीने पहले सांड के पटकने के कारण घायल धरमू कोसले की हॉस्पिटल में मौत हो गया, तब से एक एक रुपया के लिए मोहताज है, तब और परिवार में उसकी पत्नी रजनी कोसले और बेटा बहु आर्थिक तंगी से परेशान हो गए और बेटा बहु जीवनयापन के लिए कमाने -  खाने हैदराबाद चले गए। 

    छत्तीसगढ़ महिमा के स्टेट ब्यूरो चीफ अरविंद कुमार ने ग्राउंड पर पहुचा और परिवार से बातचीत करने की कोशिश की जहां स्व धरमू कोसले की पत्नी रजनी कोसले ने अपने आपबीती बताई कहा मैं अपने ग्राम उमरिया में कच्चा मकान बनाकर निवास कर रही थी, मकान अतिवृष्टि के कारण छतिग्रस्त हो गया है, जिसे मेरे पास निवास के लिए उचित आवास व व्यवस्था नहीं है। मैं अतिगरीब व निर्धन परिवार से सम्बन्ध रखती हूँ जिससे मै अपने मकान की मरम्मत करवाने में असमर्थ हूँ , बेटा बहु कमाने खाने बाहर गए है, ग्राम पंचायत के द्वारा मुझे तात्कालिक व्यवस्था हेतु आंगनबाड़ी भवन में रहने के लिए अनुमति दिया गया है, 

जिसमे शासकीय कार्य के कारण मुझे आंगनबाड़ी केंद्र से खाली कराया जा रहा है जो उचित भी है। मेरे मकान क्षति होने की व क्षतिपूर्ति हेतु पूर्व में सम्बंधित विभाग में आवेदन दिया गया था , जिसपर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वर्तमान में मेरे व मेरे परिवार के पास निवास हेतु उचित व्यवस्था नहीं है यदि हमें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है तो हमें निवास हेतु उचित व्यवस्था हो जायेगी।