मनी राम पंकज बया (छत्तीसगढ़ महिमा)। 08 अक्टूबर 2023, वनांचल क्षेत्र में खुलेआम बिक रही महुआ शराब के खिलाफ ग्रामीण लामबंद होने लगे हैं। इसी कड़ी में विगत दिनो बारनवापारा के पांच गांव मुड़पार,पाड़ादाह, दोंद,बार,हरदी के महिला एवं पुरुष ने शराब बंदी को लेकर बैठक किया। बैठक का मुख्य विषय पाड़ादाह एवं सैहाभाठा में खुलेआम शराब बिक्री को बंद करना रहा है। जिस पर स्थानीय विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहें हैं।जिसमें आस पास के ग्रामों में घरेलू हिंसा, पत्नी, बच्चे के साथ मारपीट, छोटे बच्चों में शराब का सेवन जैसें समस्या उत्पन्न हों रही है। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार ग्राम मुड़पार में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने गत दिनों 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजें बैठक कर इस संबध में चर्चा किया और बलौदा बाजार जा कर आबकारी विभाग, पुलिस महानिदेशक एवं जिला कलेक्टर से शराब बंदी के संबंध में ज्ञापन सौपने विषय पर एक मत सहमति दी। इस विषय में अगर कार्यवाही नहीं होती है, तों क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन करगें। क्षेत्र वासी बारनवापारा के बैठक के अनुसार आस पास के पांच गांव सोमवार को जाकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें क्षेत्र के अन्य ग्रामवासी भी शामिल हो सकते हैं। आबकारी विभाग वसुली में मस्त हैं और यहां के जनता त्रस्त हैं।