मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 07 अक्टूबर 2023,
डॉ.जे.पी.मिश्रा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय विकास प्रबंधन जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष जनपद सदस्य प्रतिनिधि डॉ रामकुमार साहू शामिल रहे। महाविद्यालय में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अपने - अपने गांव से मिट्टी चावल लाकर कलश में संग्रह किये तत्पश्चाप कलश यात्रा निकाली गई तथा पंच प्रण प्रतिज्ञा ली गई। मुख्य अतिथि श्री साहू जी ने सेवाभावी मेरी माटी मेरा देश अभियान को अभिनव कार्यक्रम बताया तथा अपने देश प्रेम से राष्ट्रहित करने के लिए प्रेरित करते हुए स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किए जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान एवं गोद ग्राम में किए गए कार्यों की सराहना की इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस के तिवारी द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता बनाए रखना, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान आदि कार्यों के लिए प्रेरित किया एन.एस.एस. के जिला संगठक एन. के. पु र ले द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को सेवा भावना से कार्य करने पर बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार भारती द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक के अहमद स्वयं सेवक गण मनीष ठाकुर, कमल बघेल, राजेश यादव, इंद्रजीत बघेल, यश देवांगन, चिंतामणि, निमकी नाथ जोगी, आयुष यादव, वंदना साहू ,कप्टन बेपरदे, भारती, फूल कुमारी, ऐश्वर्या, रोहिणी, उषा, कल्याण जी सहित महाविद्यालय के कर्मचारी गण भारी संख्या में शामिल रहे।