विधानसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण

   महासमुंद 25 सितंबर 2023
छत्तीसगढ़ महिमा
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें 7694085811


विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त कुल 41 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज वन प्रशिक्षण शाला के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरी गोस्वामी ने पॉवर पॉइंट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए मतदान पूर्व की तैयारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के कर्तव्यों और मतदान दिवस के कार्य, मतदान समाप्ति के पश्चात किए जाने वाले कार्यां की जानकारी दी। साथ ही मतपत्र लेखा प्रपत्र 17-सी, पीठासीन अधिकारी की डायरी को भरने की जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि वास्तविक मतदान से पहले मतदान केन्द्र में मॉक पोल करना आवश्यक है। जिसमें कम से कम 50 मत डाले जायेंगे। साथ ही सीआरसी करने के बाद मशीन की सीलिंग कैसी की जाएगी इस बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय कुमार साहू, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री आर.के.बारले, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री एन.के. सिन्हा, मास्टर ट्रेनर श्री संजय कुमार मांझी सहित सभी विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे