मुढ़ीपार में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव में शामिल हुए: भुनेश्वर बघेल

डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 01 अगस्त 2023, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन अपने विधानसभा क्षेत्र केग्राम  मुढ़ीपार में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव में तुलसी मानस गान के समापन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर गोस्वामी तुलसीदास जी का पावन स्मरण किया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।