अशोक यादव को प्रदेश महामंत्री व धर्मेंद्र साहू को छात्र युवा मंच का मुंगेली जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई

मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 अगस्त 2023,
 राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के द्वारा अपनी प्रदेश कार्यकारणी और जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष की नियुक्ति आदेश जारी किया गया। जिसमे मुंगेली से अशोक यादव को प्रदेश महामंत्री एवं धर्मेंद्र साहू को छात्र युवा मंच का मुंगेली जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया। धर्मेंद्र साहू ने कहा कि छात्र युवा मंच ने मेरा जन सेवा को देख कर मुझे पुनः जिलाध्यक्ष का जवाबदारी दिया है उसके लिए मैं छात्र युवा मंच के संयोजक नागेश यदु एवं पूरे प्रदेश के प्रतिनिधियों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और संगठन को विश्वास दिलाता हूं की मैं आगे भी इसी प्रकार की जनसेवा करता रहूंगा। धर्मेंद्र साहू को जिलाध्यक्ष बनने पर निरंजन साहू, देवराज साहू, चुरामढ़ी साहू, अजय साहू, नंदू साहू, तुलेश्वर, देवलाल, मुकेश,लवकेश ने बधाई दिया गया।