सारंगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 30 अगस्त 2023,
बहुप्रतीक्षित साल्हे से दलाल पहुंच मार्ग राशि 2 करोड़ 49 लाख 86 हजार के लागत से बनने वाली डामरीकरण सड़क का श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक ने विधिवत भूमिपूजन कर क्षेत्र वासियों को सौगात दिए। उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से ग्रामवासी पगडंडी रास्ता में चलने को मजबूर थे लगातार उनके द्वारा मांग की जा रही थी। जिसे राज्य सरकार को अवगत करा कर स्वीकृति दिलाई गई। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम वासियों में आवागमन की सुविधा होने सड़क बनने पर खुशी की लहर दौर पड़ी और सभी ने करमा नित्य के साथ श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े सारंगढ़ विधायक का स्वागत किया। श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने सभी का आभार प्रकट कर बधाई और शुभकामना दी और दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने व स्वयं के लिए आशीर्वाद मांगी।
इस अवसर पर समस्त कांग्रेस परिवार स्थानीय जन प्रतिनिधि गण ग्रामवासी जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे।