विधायक कार्यालय बालपुर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिलाओं ने बांधी चंद्रदेव राय को रक्षा सूत्र

बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़ महिमा)। 31 अगस्त 2023,
भाई बहन का अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को पूरे प्रदेश में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इसी के मद्देनजर विधायक कार्यालय बालपुर में बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदीयों समेत क्षेत्र के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गण, मितानिन गण समेत स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ महिला कर्मचारियों ने रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन मनाया गया। इस दौरान सभी बहनों को बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने मिठाई खिला कर उपहार भी भेंट किया।