आरंग (छत्तीसगढ़ महिमा)। 28 अगस्त 2023,
डॉ. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन अपने क्षेत्र के ग्राम कुटेशर विकास खंड आरंग में स्व.श्री देवदास बंजारे व स्व.श्री जगर प्रसाद बघेल की स्मृति सम्मान समारोह व राज्य स्तरीय लोक कला महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि देवदास बंजारे जी एक अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध पंथी नर्तक थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य को विश्व पटल पर ख्याति दिलाई। वे बेहद गुणी व्यक्ति थे उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों को अपनी कला से शोभित किया। छत्तीसगढ़ अपनी विशेष कला-संस्कृति के कारण वैश्विक स्तर पर अलग पहचान रखता है। हमारी सरकार का सदैव छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास रहा है। आशा करता हूँ देवदास बंजारे जी की तरह प्रतिभाएँ उभर कर बाहर आएँगे और हमें गौरवान्वित करेंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोक कलाकार ग्रामीण जन और जन प्रतिनिधि गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।