मुंगेली (छत्तीसगढ़ महिमा)। 27 अगस्त 2023,
अमरटापू धाम जिला मुंगेली में अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक स्व.श्री देवदास बंजारे के सुरता एवं कलाकार सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें अमरटापू मेला समिति के अध्यक्ष दुर्गा बघेल आयोजक की अध्यक्षता में 112 कलाकार का सम्मान किया गया। जिसमें हृदय प्रकाश अनंत,यसवंत सतनामी,भगत गुलेरी,पद्मश्री ऊषा बारले,शिवा जांगड़े,विरेन्द्र चतुर्वेदी, अमित कमल कोशले,द्वारिका बंजारे, शशी रंगीला, सुखचंद भास्कर,मनोज आडिल, श्रीमती पार्वती मंगेशकर राय, राजेश लहरे और छत्तीसगढ़ के 112 कलाकार विभिन्न स्थानों से पहुंचे हुए शामिल रहे।