चौकी प्रभारी आर.के. पाटिल ने बदली सोनाखान की तस्वीर,किया स्वच्छता सुव्यवस्था की पुख्ता इंतजाम

गिरौदपुरी (छत्तीसगढ़ महिमा)। 20 जुलाई 2023, जिले बलौदा बाजार के थाना कसडोल अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी सोनाखान पुराने प्राथमिक शाला स्कूल भवन के खपरैल छानी जर्जर हालत में संचालित हो रहे थे। जहां इस वर्ष 2023 में सोनाखान में नए चौकी प्रभारी आर.के.पाटिल के आते ही वहां की कानून व्यवस्था स्वच्छता सुव्यवस्थित ढंग से पुलिस चौकी की पुख्ता इंतजाम करने का संकल्प लें कर कड़ी मेहनत से आस पास के गांव और जन प्रतिनिधि गण जो सोनाखान पुलिस चौकी अंतर्गत आते हैं उन सभी के सहयोग से सुव्यवस्थित ढंग से पुलिस चौकी सोनाखान सुसज्जित किया गया हैं। आर.के.पाटिल के सार्थक प्रयास से पुलिस चौकी सोनाखान के आंगन प्रांगण की चारों ओर अच्छे से घेरा के साथ चौकी के प्रवेशद्वार को सुसज्जित ढंग से बनाएं गए हैं। चौकी के प्रांगण में महिलाएं पुरुष के लिए सुव्यवस्थित शौचालय निर्माण कर ऊपर में सिंटेक्स पानी टंकी के साथ पेय जल व्यवस्था हेतु पाईप लाईन, विद्युतीकरण तार बिछा कर सुव्यवस्था किए जाने से रात में भी अंधेरे न हो रोशनी से जगमगाते मिलते हैं। पुलिस चौकी प्रभारी कक्ष,सिपाही व अगंतुक,मोहर्ररिर,मालखाना कक्ष को खपरैल छानी को हटा कर टिन क्रेट इंगल के साथ मजबूत तैयार करा अच्छे से चौकी भवन अंदर बाहर को रंग पेंट करवा सुसज्जित किया गया हैं। पुलिस चौकी प्रांगण में वृक्षारोपण कर सुव्यवस्था रख रखाव के साथ स्वच्छता बनाए रखें हैं। सोनाखान पुलिस चौकी के प्रभारी आर.के.पाटिल की नेक कार्य कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने पर पूरे क्षेत्र में प्रशंशा किया जा रहा हैं। सोनाखान पुलिस चौकी प्रभारी आर.के.पाटिल की कार्यों की चर्चा जो भी यहां आएंगे करेगें। सोनाखान को छत्तीसगढ़ के प्रथम अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह की जन्म कर्म भूमि के नाम से पूरे देश प्रदेश में पहचाना जाता हैं। जहां नवीन तहसील की दर्जा दिए गए हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत,छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पुलिस चौकी बनाएं गए हैं।
प्रति वर्ष 10 दिसंबर को अमर शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर प्रदेश के मुख्या मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विधायक एवं जिला कलेक्टर उनके समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने कार्यक्रम आयोजन कर विशेष रूप से उनके योगदानों को याद किया जाता रहा हैं। शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से सोनाखान में संगमरमर के स्मारक संग्रहालय की निर्माण कर उनके जीवन परिचय संघर्ष योगदान को छायाचित्र प्रदर्शनी लगा कर सुशोभित किया गया हैं। जहां आने वाले लोगों को उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो जाता हैं।
वीर भूमि के नाम से भारत वर्ष में प्रसिद्ध ग्राम सोनाखान को ऐतिहासिक धरोहर के अनुरूप यहां की पुलिस चौकी की कानून व्यवस्था स्वच्छता पुख्ता इंतजाम करने चौकी प्रभारी आर.के.पाटिल द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किया जा रहा हैं। उनके आने से सोनाखान क्षेत्र में लगातार अपराधिक मामले,शराब खोरी, तस्करी, चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाएं थम गए हैं। चौकी प्रभारी की नेक कार्यों की चर्चाएं हो रही हैं। सोनाखान पुलिस चौकी की तस्वीर बदल कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने वाले सोनाखान के पहले चौकी प्रभारी हैं आर.के.पाटिल।
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा गिरौदपुरी धाम कार्यालय के भ्रमण संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म भूमि दर्शन के दौरान हमेशा के भांति पुलिस चौकी सोनाखान पहुंच चौकी प्रभारी से प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के टीम ने उनसे विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी ले पत्रिका भेंट कर उनके सार्थक प्रयास के लिए धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं दी गई।